एशियन गेम्स: शूटर सिफ्त कौर ने सोने पर लगाया निशाना
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने एक और गोल्ड मेडल जीता है। शूटर सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिंगल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा।
सामरा ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पदक जीता है। खिलाड़ी ने फाइनल में 469.6 स्कोर किया। ऐसा करके उन्होंने ब्रिटेन की सियोनेड मैकिनटोश के 467.0 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सिफ्त से पहले देश की महिला शूटर्स ने 25 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है। भारत की तरफ से इस इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने भाग लिया था। इन तीनों से काफी उम्मीदें थीं और इन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया।
सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक तीनों ने मिलकर टीम इवेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीता। इन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1764 अंक हासिल किए।