एशियन गेम्स: 800 मीटर दौड़ में अफ़ज़ल ने दिलाया सिल्वर
दिल्ली:
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने एक और पदक अपने नाम कर लिया है। भारत के एथलीट मोहम्मद अफ़ज़ल ने हांग्जो एशियाई खेल में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 1:48.43 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही भारत के नाम एक और मेडल आ गया है।
इस जीत के साथ ही मोहम्मद अफजल ने देश को एथलेटिक्स में 19वां मेडल दिला दिया है। एक तरफ अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता, तो दूसरी ओर प्रवीण चित्रावल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है। अफजल ने एशियाई खेलों 2023 में भारत को 65 वां पदक दिलाया। वहीं, प्रवीण ने भी भारत को 66वां मेडल दिला दिया है। प्रवीण ने पुरुषों के तिहरी कूद में 16.68m की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीत लिया है। पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में संतोष पांचवें स्थान पर रहे।
इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को हराकर रजत पदक अपने नाम कर लिया है। लवलीना पहले ही राउंड से थाईलैंड की बॉक्सर पर पूरी तरह हावी हो गई थी। दूसरे राउंड में थाईलैंड की खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन तीसरे और आखिरी राउंड में एक बार फिर लवलीना ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही लवलीना ने पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया।