कोरोना के चलते एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट कोरोना वायरस के मामलों के चलते रद्द हो गया है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया गया.
वैसे एशिया कप साल 2020 में होना था. लेकिन पिछले साल भी कोरोना के मामलों के चलते इसे 2021 में कराने की योजना बनाई थी. पहले यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारतीय टीम के वहां जाने से इनकार के बाद इसे श्रीलंका में प्रस्तावित किया गया. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने पत्रकारों को बताया, ‘अभी जो हालात चल रहे हैं उनके चलते यह संभव नहीं है कि इस साल जून में टूर्नामेंट कराया जाए.’ उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट अब 2023 के वर्ल्ड कप बाद कराया जा सकता है क्योंकि सभी टीमों का अगले दो साल का कार्यक्रम पहले से ही फिक्स हो चुका है.
डी सिल्वा ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल इस बारे में जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषणा कर देगी. दक्षिण एशिया के देशों जैसे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश में कोरोना के मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं. इसके चलते कई देशों की फ्लाइट भी बंद हो गई हैं. श्रीलंका ने 19 मई को ही देश में आने वाली फ्लाइट्स की एंट्री को 10 दिन के लिए रोका है. हालांकि श्रीलंका की टीम अभी तीन वनडे मैच खेलने के लिए बांग्लादेश में है.
आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2018 में यूएई में खेला गया था तब भारत ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2016 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ था. उस समय भी भारत ही जीता था. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीत रखा है. उसके बाद श्रीलंका का नाम आता है जिसने पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है.
इसके साथ ही फैंस के भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने की उम्मीद भी टूट गई है. इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट कई सालों से बंद हैं. दोनों टीमें आईसीसी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हैं. आखिरी बार दोनों देश साल 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे. हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है जो कोरोना के चलते टला या रद्द हुआ है. पिछले दिनों ही आईपीएल 2021 भी सस्पेंड हो गया था.