एशिया कप: हार से बौखलाए अफगानी फैंस, स्टेडियम में मचाया उत्पात
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप के सुपर 4 राउंड में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 1 विकेट से हरा दिया. मैच में जहां फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका मिला तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स बौखला गए और पाकिस्तानी फैन्स के साथ मारपीट की. शोएब अख्तर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अफगान प्रशंसक येकर रहे हैं. यह वहीं हैं जो उन्होंने अतीत में भी कई बार कर चुके हैं. यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए. @शफीकस्तानिकजई, अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैन्स और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है.’
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शफीक स्टानिकजई को भी टैग दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर अफगानिस्तानी फैन्स के इस बर्ताव की निंदा हो रही है.
मैच की बात करें तो शादाब खान के हरफनमौला खेल और दबाव के क्षणों में नसीम शाह (चार गेंद में नाबाद 14 रन) के दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लेने के बाद 26 गेंद में 36 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने इफ्तिखार अहमद (30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की अहम साझेदारी की.पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी। 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी.