अश्विन ने बचाई भारत की लाज, ढाका टेस्ट में टीम इंडिया की 3 विकेट से जीत
रवि अश्विन की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम ने मीरपुर में बड़ी मुश्किल से अपनी लाज बचाई. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की. भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन इसे हासिल करने में उसके पसीने छूट गए. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप रहने के बावजूद भारत ने मैच के चौथे दिन जीत हासिल की. इस रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने फैंस को क्रिसमस का तोहफा दिया.
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा किया. भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. मैच में भारत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन फिर वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे. जानिए आखिर किस तरह से हाथ से फिसल चुका मैच भारत ने अपने नाम किया.
भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण रही आठवें विकेट के लिए आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की साझेदारी. सात विकेट खोने के कारण दोनों पर काफी दबाव था. 74/7 के स्कोर से दोनों ने एक साथ खेलना शुरू किया और जीत दिलाकर ही लौटे. दोनों के बीच 104 गेंदों में 71 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
अय्यर इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. पहली पारी में भी टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 87 रन बनाए थे. ऋषभ पंत के साथ उनकी साझेदारी के कारण ही टीम पहली पारी के बाद 87 रनों की लीड हासिल कर पाई. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने मुश्किल स्थिति में सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की.
अक्षर पटेल ने भी यहां अहम खेल दिखाया. गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया. बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने तीन अहम विकेट लिए. इसके बाद जब उन्हें नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजा गया उन्होंने वो जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाई. वह चौथे दिन तक टिके रहे. जहां कोहली, पुजारा और राहुल जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे, उन्होंने 69 गेंदों में 34 रन बनाए.
अश्विन ने भी यहां शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने चार और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. इसके अलावा बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई. एक बार फिर दबाव की स्थिति में वह टीम के हीरो बनकर सामने आए. दूसरी पारी में उन्होंने 62 गेंदों में 42 रन की अहम पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था. अश्विन को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.