अश्विन ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक
चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविंचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेली। ये रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। रविचंद्रन अश्विन ने चौके के साथ 134वीं गेंद पर सेंचुरी पूरी की। अश्विन ने उस वक्त ये शानदार पारी खेली, जब भारत की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था।
इस पारी के साथ रविचंद्रन अश्विन एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हासिल करने के अलावा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मामले में इयान बॉथम टॉप पर हैं, जिन्होंंने 5 बार ये कारनामा किया है।
एक ही टेस्ट में 5 विकेट हॉल और शतक-
5 इयान बॉथम
3 रविचंद्रन अश्विन
2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक कैलिस/ शाकिब अल हसन