अशरफ गनी के भाई ने तालिबान से मिलाया हाथ
टीम इंस्टेंटख़बर
अफगानिस्तान में सत्ता पलट के बाद तालिबान के खौफ से देश छोड़कर भागने वाले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी के तालिबान से हाथ मिलाने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हशमत गनी ने तालिबानी नेता खलील-उर-रहमान और धार्मिक नेता मुफ्ती महमूद जाकिर की उपस्थिति में आतंकवादी समूह के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है.
भगोड़े अशरफ गनी इस समय UAE में हैं. अशरफ गनी पर आरोप लगे कि वह तालिबान को काबुल सौंपने के बाद 15 अगस्त को चार कार और एक हेलीकॉप्टर में ढेर सारा कैश भरकर देश से भाग गए. सोमवार को रूसी दूतावास की प्रवक्ता निकिता इशचेंको ने बताया था, ‘शासन का पतन… यही बात बताती है कि कैसे गनी अफगानिस्तान से भाग गए. चार कारें पैसे से भरी हुई थीं, उन्होंने पैसे के दूसरे हिस्से को हेलीकॉप्टर में डालने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ उसमें फिट नहीं हुआ. और कुछ पैसा नीचे भी गिर गया.’ हालांकि गनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.