एशेज़ सीरीज़: 2-0 से पिछड़ी इंग्लैंड की टीम में तीन बड़े बदलाव
दो टेस्ट मैचों में लगातार हार के बाद एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। पहले दो टेस्ट हारने वाली मेजबान टीम ने टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं। ओली पॉप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पॉप कंधे की चोट से परेशान हैं, जबकि टंग और जेम्स एंडरसन खराब फॉर्म के चलते बाहर हुए हैं।
हेडिंग्ले में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए टीम में मोईन अली की वापसी हुई है। पहले पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे, अब पूरी तरह ठीक होकर वापस प्लेइंग 11 में लौटे हैं। उनके अलावा खूंखार गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स की प्लेइंग 11 में एंट्री कराई गई है। इन दोनों गेंदबाजों के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
एशेज सीरीज 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत दोनों टेस्ट जीते हैं। पहला मुकाबला 2 विकेट जबकि दूसरा टेस्ट 43 रनों से अपने नाम किया है। अब इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने का संकट खड़ा हो गया है। अगर तीसरा टेस्ट भी इंग्लैंड हारती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। बता दें कि कुल 5 टेस्ट खेले जाने हैं।