पूर्व पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ महिला मजिस्ट्रेट जेबा चौधरी को धमकाने के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. मारगल्ला थाने में 20 अगस्त को दर्ज मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इसमें इमरान खान के खिलाफ धारा 504/506 और 188/189 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान महिला जज जेबा चौधरी से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने के लिए सत्र अदालत के समक्ष पेश हुए. हालांकि जब इमरान खान और उनके वकील संबंधित न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए तो वहां मौजूद कर्मचारियों- कोर्ट रीडर चौधरी यासिर अयाज और आशुलिपिक फारूक ने पीटीआई प्रमुख को सूचित किया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट छुट्टी पर हैं.
एक वायरल वीडियो में इमरान खान को कोर्ट रीडर से यह कहते सुना जा सकता है कि मैं न्यायिक मजिस्ट्रेट जेबा चौधरी से माफी मांगने आया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘आप मैडम जेबा चौधरी को अवगत करा दें कि इमरान खान आए थे और अगर उनके शब्दों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगना चाहते हैं.’
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में खान की अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को निर्धारित की है और यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अदालत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चौधरी से माफी मांगने के लिए उनके दौरे से संतुष्ट होगी या नहीं.