लखनऊ ब्यूरो
सामाजिक कार्यकर्ता शिराजउद्दीन की निगरानी में लॉरेल चिल्ड्रन academy में आज वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया जिस में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

हाजी शिराजउद्दीन ने डाक्टर विश्वजीत (टूरियागंज अस्पताल) डाक्टर प्रियंका यादव (सिल्वर जुबली अस्पताल) का शुक्रिया अदा करते हुए कहा उनके प्रयासों से कई जगह वैक्सीन कैम्प का आयोजन सम्भव हो पाया है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा घर घर जा कर वैक्सीन की सुविधा अभी तक राजधानी लखनऊ में देखने को नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि कड़ाके की इस ठंडक में 50 वर्ष से ऊपर की आयु वाले महिला वा पुरुष को घर जाकर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और साथ ही नगर निगम द्वारा लगाए गए तमाम रैन बसेरा में भी वैक्सीन कैम्प लगवाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिससे रैन बसेरा में आने वाले व्यक्ति भी आसानी से वैक्सीन लगवा सकें।

स्कूल की प्रधानाचार्या फिरदौस सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा के करोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ज़रूरी है, स्कूल के मैनेजर इक़बाल सिद्दीकी ने अरमान खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा के करोना काल में जब भी किसी को राशन, दवा, एंबुलेंस या आक्सीजन की ज़रूरत पड़ी तो लखनऊ की आवाम की ज़बान पर एक ही नाम था अरमान खान, और आज भी अरमान भाई बिना किसी भेद भाव के सब की मदद के लिए खड़े रहते हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अरमान खान ने हाजी शिराजउद्दीन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा के शिराज भाई पुराने लखनऊ में कई वैक्सीन कैम्प का आयोजन कर चुके हैं, उनकी कोशिशों से गोलागंज,यहियागंज, राजा बाजार, चौपटियां और आज कैम्पबेल रोड के इस वैक्सीन कैम्प से बहुत से लोग जो वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे या जिनकी दूसरी डोज बाकी थी वो आज फायदा उठा रहे हैं।