24 घंटे में कोरोना के एक लाख 60 हज़ार के करीब नए मामले
टीम इंस्टेंटखबर
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं.
देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है. अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 327 लोगों की मौत हुई है.
वहीं देश में ओमिक्रॉन के 3623 मामलों में से 1409 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1009 मामलों में से 439 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामलों में से 57 लोग ठीक हुए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गए.