अर्दब में अर्नब, महिला पुलिस अधिकारी से मारपीट का केस दर्ज
मुंबईः पुलिस टीम बुधवार सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। अब गोस्वामी पर महिला पुलिस अधिकारी से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
अर्नब ने पुलिस पर लगाया था मारपीट का आरोप
पत्रकार ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर उनसे मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी को भारतीय दंड संहिता की धारा 306(आत्महत्या के लिए उकसाने) और धारा 34 (कोई आपराधिक कृत्य व्यक्तियों द्वारा समान इरादे से किए जाने) के तहत गिरफ्तार किया है। यह (गिरफ्तारी) 2018 में एक व्यक्ति और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है। हमारे पास सबूत (गोस्वामी के खिलाफ) हैं।’’
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
मुम्बई पुलिस ने ‘रिपब्लिक टीवी’ के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को एक 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां लोअर परेल स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया।