कश्मीर में घुसपैठ कर रहे 3 आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू: जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों में से सेना ने तीन को मार गिराया है। क्षेत्र में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। आतंकवादियों की संख्या दस के करीब बताई जा रही है और इनके पास भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी है। पिछले दो सप्ताह से पाकिस्तानी सैनिक पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए दिन रात सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है।
कश्मीर की तरह जम्मू संभाग में भी फिर से आतंकवाद को जिंदा करने के इरादे से इन आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जा रही थी। सेना इस बात से भलीभांति परिचित थी, यही वजह थी कि वह सीजफायर उल्लंघन का जवाब देने के साथ आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकामयाब बनाने के लिए दिन-रात चौकसी बरते हुए है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से दस के करीब आतंकवादियों ने घुसपैठ का प्रयास किया। जवानों को इसकी भनक लग गई।
जैसे ही आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया जवानों ने गोलीबारी की। इस दौरान तीन आतंकवादियों को वहीं ढेर कर दिया गया जबकि अन्य आसपास के जंगलों में छिप गए हैं। सेना के जवानों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
यही नहीं उन्होंने आसपास के गांवों में भी इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है। कोई भी संदिग्ध देखे जाने पर पुलिस या फिर सेना को सूचित करने के लिए कहा गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।