सेना प्रमुख नरवणे ने माना, LAC पर स्थिति गंभीर
नई दिल्ली: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ बॉर्डर पर स्थिति गंभीर है और भारतीय सेना सुरक्षा के लिहाज से हर उचित कदम उठा रही है। जनरल नरवणे फिलहाल लेह के दौरे पर हैं। नरवणे गुरुवार को लद्धाख पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
जवानों का मनोबल ऊंचा
जनरल नरवण ने बताया, ‘कल लेह पहुंचने के बाद मैं अलग-अलग जगहों पर गया और अधिकारियों सहित जेसीओ (जूनियर कमिशंड ऑफिसर्स) से बात की। मैं स्थिति का जायजा लिया। जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। मैं कह सकता हूं कि हमारे जवाब सर्वश्रेष्ठ हैं।’
स्थिति थोड़ी नाजुक और गंभीर
उन्होंने साथ ही बताया, ‘एलएसी के आसपास स्थिति थोड़ी नाजुक और गंभीर है। लेकिन हम इसके बारे में सोच रहे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं और हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि स्थिति ऐसी बनी रहेगी। हमने कुछ कदम उठाए हैं।’