नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोनावायरस व भारत-चीन विवाद को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कुछ देर पहले एक ट्वीट कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को हुई आमदनी को लेकर केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं – आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1286870993336598528

दरअसल राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है. वह खबर लॉकडाउन के दौरान चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर है. उसमें बताया गया है कि श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने जमकर कमाई की. इन ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. श्रमिक ट्रेनों को लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक छोड़ने के लिए चलाया गया था. कई राज्यों में प्रवासियों से किराया लिए जाने की बात सामने आई तो किसी राज्य ने खुद किराया वहन करने के दावे किए थे.