अफ़ग़ानिस्तान की एक और शिया मस्जिद में फ़िर विस्फ़ोट, कई नमाज़ियों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान के कंदहार शहर में शिया मुसलमानों की मस्जिद में नमाज़े जुमा के दौरान बम का धमाका हुआ। रिपोर्ट के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम सात नमाज़ियों की मौत हो गयी है और दर्जनों अन्य घायल हो गये। ये मस्जिद बीबी फातिमा मस्जिद और इमाम बारगाह के नाम से जानी जाती है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार अभी कुछ समय पहले अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण में स्थित कंदहार में शियों की मस्जिद में बम धमाका हुआ। अभी तक स्थानीय अधिकारियों ने न तो इस विस्फोट के बारे में कुछ कहा है और न ही अभी इस विस्फोट का विवरण प्राप्त नहीं है। बम धमाके के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला है।
इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट-खुरासान यानी आईएसआईएस-के को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान स्थित ब्रांच है। जो देश के अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों को लगातार निशाना बना रहा है. इससे पहले बीते शुक्रवार को भी शुक्रवार की नमाज के दौरान ही उत्तरी शहर कुंदुर की एक मस्जिद में बम हमला हुआ था। जिसमें कम से कम 50 लोगों के मारे जाने खबर थी. इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।