PSL से निकला एक और सनसनीखेज़ गेंदबाज़
पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान को कल एक नयी सनसनीखेज़ गेंदबाज़ मिला है। इस गेंदबाज ने 150 की स्पीड से गेंदे फेंकी। मुल्तान सुल्तान की टीम की तरफ से खेल रहे पाकिस्तान के 20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह पांच विकेट चटकाए।
एहसानुल्लाह ने 150 की स्पीड से गेंद डालते हुए क्वेटा ग्लैडियर्स के कप्तान सरफराज अहमद को क्लीन बोल्ड कर दिया जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एहसानुल्लाह ने अपने चार ओवर में पांच विकेट लेकर एक ही रात में अपना जलवा बिखेर दिया। मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेल रहे 20 साल के इस गेंदबाज ने कई बड़े बल्लेबाजों का आउट किया। एहसानुल्लाह ने उमर अकमल, सरफराज अहमद, जेसन रॉय, इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह के विकेट निकाले। खास बात यह है कि इस युवा गेंदबाज ने अपने पूरे चार ओवर में अपनी बॉलिंग स्पीड 140 से 150 के बीच बनाए रखी। छठे ओवर की तीसरी बॉल एहसानुल्लाह 150.3 की स्पीड से फेंकी और सरफराज को क्लीन बोल्ड कर दिया।
एहसानुल्लाह ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर पांच विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने 16 डॉट बॉल फेंकी जिससे क्वेटा की टीम महज 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। एहसानुल्लाह पाकिस्तान कप 2022-23 के सेकंड बेस्ट बॉलर रहे। उन्होंने 11 मैचों में 25 विकेट निकाले थे ऐसे में वह जल्द ही पाकिस्तान में नाम कमा रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट की राय है कि जल्द ही उनकी एंट्री पाकिस्तान की नेशनल टीम में भी हो सकती है। क्योंकि जिस स्पीड से वह बॉलिंग कर रहे हैं, वह उन्हें पाकिस्तान टीम में एट्री करा सकता है।