उत्तराखंड से एक और मंत्री ने बांटा ज्ञान, ऐप से करेंगे बारिश को कंट्रोल
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के दावेदारों में रहे भाजपा नेता धनसिंह रावत मोबाइल ऐप के सहारे बारिश को कंट्रोल करने की बात कह रहे हैं. इस बारे में उनका बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दरअसल उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और कई जगह हुए भूस्ख्लन की वजह से इस बार भी काफी दिक्कत हो रही है. इन आपदाओं के कारण देवभूमि में काफी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत ने अपने बयान में कहा, “अब तो एक ऐसा ऐप भी आ रहा है जो ये कह रहा है कि अगर कहीं बारिश होती है तो बारिश को थोड़ा कम ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं. भारत सरकार को मैं वो प्रेजेंटेशन दिखाने वाला हूं. और भारत सरकार यदि उसमें अनुमति दे देती है तो कई राज्यों के लिए ये बहुत अच्छा हो सकता है.”
वायरल हुए बयान से पहले उन्होंने ये भी कहा कि वह भारी बारिश जैसी आपदा से निपटने के लिए आईआईटी रुड़की और सरकारी अनुसंधान केंद्रों के सहयोग से टूल बनाया जा रहा है. इस टूल के जरिए मौसम और बारिश के बारे में पता किया जा सकेगा.