भारत की एक और बेटी बनी ब्रह्माण्ड सुंदरी
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के क्लब में शामिल हुई हरनाज़ संधू
विकास/विक्रांत
भारत के एक और बेटी ब्रह्माण्ड सुंदरी बनने में कामयाब हुई, पंजाब की कुड़ी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर 70वीं ब्रह्माण्ड सुंदरी (मिस यूनिवर्स) बनने का गौरव प्राप्त किया। 21 साल की हरनाज संधू से पहले 21 वर्ष पूर्व लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है. संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की. बता दें कि इस मुकाबले में 80 देशों की मॉडल ने हिस्सा लिया था. लेकिन खिताब हरनाज संधू के नाम रहा.
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 21 वर्ष की हैं. वह पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं बोल सकती हैं. हरनाज संधू ‘यारा दियां पौ बारां’ और ‘बाईजी कुट्टांगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
हरनाज संधू तीसरी भारतीय हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता दोनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं, और दोनों ने ही विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया था.
हरनाज़ संधू ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है. संधू ने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ सहित कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. आपको बता दें हरनाज से पहले भारत की दो एक्ट्रेस ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. अब 21 साल बाद हरनाज ने ये ताज अपने नाम कर लिया है. हरनाज ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं विश्वस्तर पर भारत का तिरंगा फैलाना चाहती हूं.