मोहाली
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को घर में 6 विकेट से हराया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुजरात को 154 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने पहली गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मोहाली में पहले बरसा मोहित शर्मा, फिर गरजा शुभमन गिल का बल्ला 49 गेंदों में 67 रन बनाकर जीत के हीरो रहे शुभमन गिल, लेकिन राहुल तेवतिया ने चौके से पंजाब का दिल तोड़ दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की यह 12 में से 11वीं जीत है।

दरअसल गिल के 19.2 ओवर में बोल्ड होने के बाद मैच काफी रोमांचक हो गया. आखिरी 2 गेंदों पर गुजरात को 4 रन चाहिए थे। डेविड मिलर और तेवतिया ने चौथी गेंद पर रन आउट होने से बचा लिया, लेकिन तेवतिया ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर हाई वोल्टेज मैच गुजरात के नाम कर दिया.

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई। साहा 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद साईं सुदर्शन ने गिल का साथ दिया, लेकिन वह सिर्फ 19 रन ही बना सके. सुदर्शन के बाद गिल ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर गुजरात की पारी को 100 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक 8 रन ही बना सके। इसके बाद गिल ने डेविड मिलर के साथ कुछ और आक्रामक बल्लेबाजी की.

इससे पहले 3 साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित ने पंजाब की पारी को 153 रन पर रोक दिया। मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को भी अपना शिकार बनाया। मोहित के अलावा मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान को भी एक-एक सफलता मिली. पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पारी की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पंजाब को झटका दिया। इसके बाद कप्तान शिखर धवन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 25, सैम करन और शाहरुख खान ने 22-22 रन बनाए।