OPR का एलान, जब तक बनारस का डीएम नहीं बदला जायेगा, मतगणना नहीं होने देंगे
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले मोदी जी बनारस में एक ट्रक में दर्जनों ईवीएम के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जब तक वाराणसी के DM को हटाया नहीं जाएगा, हम मतगणना नहीं होने देंगे।
मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को ओम प्रकाश राजभर ने कहा, जो घटना घटी है बनारस में। जिस तरह तीन-तीन गाड़ियां ईवीएम लेकर निकली हैं। दो गाड़ियां तो भाग गई हैं। बोरे से उसे ढंककर निकले और पकड़ी गई।
राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि कोई भी ईवीएम अगर स्ट्रॉन्ग रूम से निकलती है तो उसके प्रत्याशी को नोटिस दो, जिलाध्यक्ष को नोटिस दो। और फोर्स के साथ उसको कहीं ले जाया जाए। लेकिन ऐसा ना करके, ईवीएम बदलने की नियत से घटनाएं घटी हैं। उसकी शिकायत हमलोगों ने किया है।
सुभासपा प्रमुख ने साफ कहा कि डीएम और कमिश्नर जब तक वहां रहेंगे, तब तक न्याय, मतगणना सही नहीं हो सकती। जब तक डीएम और कमिश्नर को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग वहां मतगणना नहीं होने देंगे। राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि हम वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं। वे क्या करते हैं देखना है। क्योंकि हमलोगों का काम है कहना, करना उनको है।