यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष का एलान, अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचने पर अजय रराय का हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, फूल-माला और अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया। बातचीत के दौरान अजय राय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2014 में भी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. भाजपा ने उनके खिलाफ हर हथकंडा अपनाया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि न तो अजय राय तब झुका था और न ही आगे झुकेगा.
अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो विश्वास किया है उस विश्वास को लेकर आम जनता में जाएंगे. अजय राय ने बताया कि 2014 और 2019 में जो जिम्मेदारी उनको दी गई थी उसपर वह खरे उतरे हैं और हमेशा से अच्छा कार्य करके दिया है. इसी वजह से उनको यह जिम्मेदारी मिली है.
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि बिल्कुल लड़ेंगे और अमेठी के लोग यहां आए हैं. प्रियंका गांधी जहां से कहेंगी उनका पूरा समर्थन हम करेंगे. वहीं स्मृति ईरानी पर उन्होंने कहा कि वो बौखलाई हुई हैं. उन्होंने कहा था कि कमल का बटन दबाइए 13 रुपए किलो चीनी मिलेगी, क्या वो दिलवा पाईं?
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को डराकर अपने साथ लेने का है. वे लोगों को ED, CBI का डर दिखाकर माहौल बना रहे हैं. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्यार का पैगाम दिया है, खड़गे साहब ने और हमारी नेता प्रियंका गांधी का जो संदेश है उसे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे.