अंजुम रहबर अब कांग्रेस के लिए करेंगी शायरी, हाथ का पकड़ा साथ
भोपाल: विश्व प्रसिद्ध उर्दू शायरा अंजुम रहबर रविवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गईं। इस मौके पर अंजुम ने कहा कि अब वह समाज सेवा करना चाहती हैं और इसीलिए कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. शायरा अंजुम रहबर ने पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर कमल नाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा कि अब तक वह कविता करती रही हैं, लेकिन अब वह समाज सेवा करना चाहती हैं और इसीलिए वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में आने के पीछे उनका इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है, बल्कि अगर पार्टी आदेश देगी तो चुनाव लड़ना है. उन्हें और अगर उम्मीदवार बनाया गया तो वह इनकार भी नहीं करेंगी. बता दें कि अंजुम रहबर उर्दू की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा हैं। अंजुम रहबर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने 1980 के दशक के अंत में अपनी काव्य यात्रा शुरू की। वह अपनी महिला केंद्रित ग़ज़लों और समसामयिक मुद्दों पर हिंदी-उर्दू में लिखे गीतों के लिए बहुत लोकप्रिय हैं, जिनकी शायरी देश के साथ-साथ दुनिया भर में भी सुनी जाती है।