गुस्से पृथ्वी शॉ अब सेल्फ़ी को लेकर महिला फैन से भिड़े, मारपीट
अपनी गुस्सैल प्रवृति के लिए मशहूर पृथ्वी शॉ अब सेल्फी को लेकर फैंस के साथ मारपीट के मामले में सुर्ख़ियों में है. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगो पर FIR दर्ज की है जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम नहीं है जबकि वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि पृथ्वी शॉ के हाथ में बेसबाल बैट है और एक महिला उनसे उलझी हुई है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शॉ हाथ में बेसबॉल का बल्ला है और महिला खुद को बचाने की कोशिश कर रही है.
वीडियो में एक व्यक्ति खुद का गला काटने की धमकी दे रहा है क्योंकि शॉ ने उसका फोन छीना. वहीं सपना नाम की महिला का आरोप है कि होटल के अंदर शॉ और उनके दोस्तों ने उन लोगों को क्लब के अंदर मारा. वहीँ मुंबई पुलिस के अनुसार शॉ और फैंस के बीच विवाद सेल्फी को लेकर हुआ था, जो होटल के बाहर बेसबॉल और कार का पीछा करने तक पहुंच गया. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ शॉ और उनके दोस्त की कार का शीशा तोड़ने और 50 हजार रुपये की मांग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़ाई मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक एक लग्जरी होटल में शुरू हुई. जहां 2 फैंस शॉ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. कुछ सेल्फी लेने के बाद शॉ पीछे हट गए, मगर दोनों लोग कुछ और फोटो लेने की डिमांड करने लगे. परेशान होकर शॉ ने अपने दोस्त और होटल के मैनेजर को फैंस को हटाने के लिए बुलाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस कुछ और लोगों के साथ होटल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. कुछ के हाथ में बेसबॉल का बल्ला था. होटल के बाहर शॉ की झड़प हुई और फिर वो दोस्त के साथ कार में बैठकर चले गए, मगर उन लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. फैंस ने ओशिवारा के करीब ट्रैफिक सिग्नल पर उन्हें पकड़ लिया और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया. यहीं नहीं शॉ से फेक पुलिस केस करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की भी मांग की गई.