दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाफ आंद्रे रसल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। लंबे समय के बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के लिए चुने गए हैं। आगामी टी-20 विश्वकप से पहले वेस्ट इंडीज की टीम इन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। वेस्ट इंडीज की टीम तीन पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। आंद्रे रसल ने वेस्ट इंडीज की ओर से आखिरी टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2020 में खेला था।
आंद्रे रसल के अलावा टीम में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की ओर से जिन 18 लोगों का टीम में चयन किया गया है उसमे क्रिस गेल को भी जगह मिली है। वह इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में काफी संघर्ष करते नजर आए थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर को बी टीम में शामिल किया गया है। टीम के ऐलान के बाद वेस्ट इंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहाकि हमने एक मजबूत टीम को इकट्ठा किया है, हमारे पास विश्वस्तर के अनुभवी खिलाड़ी हैं, मैच विनर खिलाड़ी हैं, इसके अलावा कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को भी टीम में शामिल किया गया है। ये टीम ग्लोबल स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
बता दें कि वेस्ट इंडीज की टीम ने दो बार टी-20 विश्वकप का खिताब जीत चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 26 जून से पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जुलाई से सेंट लूसिया में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वेस्ट इंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 27 जुलाई से पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 18 अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेगी।