निज़ाम संस्कृति से हैदराबाद को आज़ाद कराएंगे अमित शाह, चुनाव जिताने की रखी शर्त
हैदराबाद: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रविवार को वारसीगुडा में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान रोड शो संपन्न हो गया। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार श्री शाह को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीताफलमंडी तक रोड शो करना था लेकिन समय की कमी के कारण इस रोड शो को छोटा करना पड़ा। गृह मंत्री बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुना जीते तो हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से आज़ाद करेंगे|
भाजपा ने पूरी ताक़त झोंकी
बता दें ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. रविवार को प्रचार के आख़िरी दिन देश में गृह मंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतरे. प्रचार की शुरुआत मध्य हैदराबाद स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना करके की. इसके बाद उन्होंने कई किलोमीटर लंबा रोड शो किया, पश्च्यात उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया.
इस बार मेयर भाजपा का
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “रोड शो को देखकर मुझे भरोसा है कि भाजपा अबकी बार सीट बढ़ाने के लिए, संगठन बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है, इस बार चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा, हैदराबाद की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है.”
टीआरएस और कांग्रेस को बताया बाधा
शाह ने कहा, “हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। टीआरएस एंड कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है.”
निज़ाम संस्कृति से आज़ाद कराने का वादा
गृहमंत्री ने बिना नाम लिए ओवैसी पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा, “हम हैदराबाद को ‘निज़ाम संस्कृति’ से मुक्त करेंगे और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ एक आधुनिक और नए शहर के निर्माण की दिशा में काम करेंगे। हम बिना किसी तुष्टिकरण के इसे वंशवादी राजनीति से दूर करेंगे।”