वर्चुअल रैली में अमित शाह पश्चिम बंगाल को बताया एकमात्र हिंसा वाला राज्य
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि पूरे देश में जहां लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हुई हैं, वहीं पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का कारोबार फल-फूल रहा है।
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए साथ ही कि उन्हें गरीब लोगों के अधिकार पर राजनीति करनी बंद करनी चाहिए।अमित शाह ने कहा, ‘ममता जी क्या गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी मेडिकल सुविधाएं पाने का कोई अधिकार नहीं है। फिर क्यों आयुष्मान योजना को यहां लागू करने की इजाजत नहीं है। ममत जी गरीबों के अधिकार पर राजनीति करना बंद करिए। आप दूसरे अन्य कई मुद्दों पर भी राजनीति कर सकती हैं। लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर आखिर क्यो?’
याद रहे कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में ही होने हैं।