दिल्ली:
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के दिल्ली में हुए काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन को नया रंग देते हुए उसे राम मंदिर से जोड़ दिया है. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने ये विरोध प्रदर्शन महंगाई या फिर बेरोजगारी के खिलाफ नहीं किया है, बल्कि आज ही दिन क्योंकि राम जन्म भूमि का शिलान्यास हुआ था, ऐसे में इसके विरोध में पार्टी ने काले कपड़े पहन ये प्रदर्शन किया.

अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस ने हिडन तरीके से अपीजमेंट की प़ॉलिसि अपनाई है. कोई ईडी ने समन नहीं किया.. फिर भी विरोध का कार्यक्रम रखा गया. आज सभी के लोग काले कपड़े पहन कर आए, आज ही के दिन राम जन्म भूमि का शिलान्यास किया था. शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हुआ था, लेकिन कांग्रेस फिर भी खुश नहीं है. ये राम मंदिर के विरोध के लिए काले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. गृह मंत्री ने जोर देकर कहा है कि कांग्रेस हमेशा की तरह तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ा रही है.