अमित शाह ने बंगाल में फिर उछाला CAA का मुद्दा, पांच साल में ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा
कोलकाता: गृहमंत्री अमित शाह ने आज बंगाल दौरे के दुसरे दिन बीरभूम के बोलपुर में बड़ा रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी सहित टीएमसी पर बड़ा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को बंगाल में लागू करने पर कहा कि, “कोरोना वैक्सीन आने के बाद राज्य में लागू करेंगे.”
नागरिकता कानून के लिए अभी स्थिति बेहतर नहीं
बंगाल में नागरिकता कानून को लागू करने के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कोरोना वायरस के वजह से स्थिति अभी बेहतर नहीं है और अभी कानून के नियम नहीं बने हैं। जैसे ही देश में कोरोना की वैक्सीन आएगी उसके बाद हम इसे बंगाल में लागू करने पर विचार करेंगे।”
‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों से बीजेपी को एक मौका देने का आग्रह किया और वादा किया कि पार्टी 5 साल में राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी।
बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर
भाजपा नेता ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे।” उन्होंने कहा, “बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर है, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं कर दी गई हैं और उसकी जांच में एक इंच भी प्रगति दिखाई नहीं देती।”