अमित ने शाह ने माना, अभी 60 प्रतिशत कम हुआ है यूपी में अपराध
टीम इंस्टेंटखबर
दूरबीन लगाकर यूपी में अपराधी खोजने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने आज सहारनपुर में कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत अपराध दर में लगभग 60% की गिरावट आई है। उन्होंने कहा, ”पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियों का शासन था, उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त करवा कर उसका सम्मान लौटाने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।”
सहारनपुर जिले में पड़ने वाली सात विधानसभा सीटों में से वर्तमान में भाजपा के पास चार सीटें हैं। दो कांग्रेस के पास और एक समाजवादी पार्टी के पास है। क्षेत्र की 80 विधानसभा सीटों में से वर्तमान में भाजपा के पास 60 सीटें हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तहत उत्तर प्रदेश में अपराध दर पहले समाजवादी पार्टी के शासन की तुलना में 70 प्रतिशत कम है। शाह ने कहा, “हत्या की घटनाएं 30 फीसदी कम, लूट 69 फीसदी कम और दहेज के लिए हत्या की घटनाएं 22.5 फीसदी कम हैं।”
उन्होंने कहा, ”मैं टीवी पर अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था, उनका कहना है कि अपराध बढ़े हैं। अखिलेश जी, चश्मा कहां से लाए हो? आप कौन से चश्मे का इस्तेमाल करते हैं? मैं योगी जी और आपके 5 साल के बीच की तुलना लेकर आया हूं। योगी सरकार में डकैती 70% कम हुई है।”