बंगाल के तट से टकराया अम्फान, जान-माल को बचाने की जद्दोदजहद जारी
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) बुधवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय तट से टकरा गया. वहां भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान ने दस्तक दी और यह अगले चार घंटे तक यह जारी रहेगा. बता दें कि चक्रवात की चपेट में आने से बंगाल और ओडिशा में लगभग 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं.
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में चक्रवात ‘अम्फान’ के प्रभाव के बीच एक महिला ने दमकल सेवा की गाड़ी में बुधवार को एक बच्ची को जन्म दिया। उप अग्निशमन अधिकारी पीके दास ने बताया कि मां और नवजात, दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें जिले में महाकालपाडा सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दास ने बताया कि जानकी सेठी (20) चक्रवाती तूफान के कारण झानहाड़ा गांव में फंस गई थी। उन्होंने बताया, “हमें सुबह करीब आठ बजे परिवार से परेशानी की सूचना मिली। दमकल कर्मी गांव के लिए रवाना हुए, तो उनके रास्ते में कई बाधाएं थी। गांव जाने वाले रास्ते पर चक्रवात की वजह से 22 पेड़ गिरे पड़े थे। खराब मौसम और तेज हवाओं का सामना करते हुए उन्होंने रास्ता साफ किया और महिला को गाड़ी में बिठाया। ” दास ने कहा कि महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। दमकल कर्मियों ने उसकी मदद की और उसने बच्ची को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ तट की तरफ बढ़ रहा है, जिसकी वजह से ओडिशा के तटीय हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि निचले तटीय इलाकों में बसे 1.25 लाख से अधिक लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बालासोर सहित कुछ अन्य इलाकों में बुधवार को सुबह तक यह प्रक्रिया चलती रही।
पश्चिम बंगाल, ईस्ट मिदनापुर में NDRF #अम्फान चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।