अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका का निकलना वाशिंग्टन की बड़ी पराजय: ईरान
टीम इंस्टेंटख़बर
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों का निष्कासन वाशिंग्टन की बड़ी पराजय है जबकि इस नई स्थिति से क्षेत्र में स्थायी शांति का बहुत अच्छा अवसर उपलब्ध हो गया है।
श्री रईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवसर को पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी शांति की स्थापना के अच्छे अवसर में बदल देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब जब अमरीका के सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से निकल चुके हैं तो ज़रूरी है कि इस देश में शांति और सुरक्षा की स्थापना के लिए इन नए हालात को इस्तेमाल किया जाए।
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में तालेबान दाख़िल हो चुके हैं जबकि राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़कर फ़रार हो गए हैं।