अमरीका कभी अपनी ग़ैर क़ानूनी इच्छा हासिल नहीं कर सकेगाः ईरान
तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए सुरक्षा परिषद में अमरीका की ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों, मीडिया द्वारा इस मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश करने और हालिया परिवर्तनों पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि यह ख़बरे सिर्फ़ यह दिखाने के प्रयास में हैं कि अमरीका की मर्ज़ी से ही प्रतिबंध दोबारा शुरु हुए और ईरान पर सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंध लग जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अमरीका के इस प्रस्ताव को परमाणु समझौते के समस्त सदस्यों ने रद्द कर दिया और अमरीका अपने घटकों के बीच भी अलग थलग पड़ गया है। उनका कहना था कि अमरीका इतना अलग थलग पड़ गया है कि तीन यूरोपीय देशों को ईरान का घटक कहा जाने लगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन और फ़्रांस जैसे परमाणु समझौते में बाक़ी बचे तीन यूरोपीय देश और रूस तथा चीन ने खुलकर और पूरी शक्ति के साथ अमरीका के इस प्रस्ताव का विरोध किया है और उन्होंने सुरक्षा परिषद के प्रमुख को इसकी सूचना भी दे दी है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य भी अगले कुछ दिनों में इसी से मिलता जुलता दृष्टिकोण अपनाएंगे।