ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों को ख़त्म करने के लिए अमेरिका तैयार!
टीम इंस्टेंटख़बर
ईरान के मामलों में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रॉबर्ट मैली ने कहा है कि वॉशिंग्टन तेहरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए तैयार है। रॉबर्ट मैली ने कहा कि तेहरान के खिलाफ़ ट्रम्प की अधिकतम दबाव की नीति बुरी तरह नाकाम हो गयी और अमेरिकी हितों को आघात पहुंचा है।
ईरान की समाचार एजेन्सी इरना की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी टीवी चैनल एमयसएनबीसी से साक्षात्कार में रॉबर्ट मैली ने कहा कि अमेरिका ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए तैयार है अगर ईरान परमाणु समझौते में वापस आता है और अपने परमाणु वचनों पर अमल करता है।
उन्होंने ईरान के खिलाफ अधिक से अधिक दबाव डालने की नीति की विफलता की ओर संकेत किया और कहा कि ट्रम्प सरकार की नीतियों के परिणाम में ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान कर दी है।
उन्होंने क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभाव को तेहरान के विरुद्ध अधिकतम दबाव की नीति का परिणाम बताया। ईरान के मामलों में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरानी कूटनयिकों से मुलाकात का आदेश दिया है पर ईरानी कूटनयिकों ने कहा था कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच मुलाकात परोक्षरूप से होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि हमने ईरानियों से साफ- साफ कह दिया है कि वे अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध रहें तो हम भी परमाणु समझौते में वापस आने के लिए तैयार हैं। दूसरे शब्दों में अगर वे यानी ईरानी अपने वचनों पर नये सिरे से अमल करने के लिए तैयार हों तो हम प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए तैयार हैं।
अमेरिकी कूटनियक ने दावा किया कि अमेरिका ने पिछले महीनों में यह प्रस्ताव दिया था कि वह उन समस्त प्रतिबंधों को हटाने के लिए तैयार है जो परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए ट्रम्प ने लगाये थे इस शर्त के साथ कि ईरान नये सिरे से परमाणु वचनों के प्रति कटिबद्ध हो जाये।