मानव अधिकारों का सम्मान, आतंकवादियों से दूरी: तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए अमरीका ने रखी दो शर्तें
टीम इंस्टेंटख़बर
अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की नई सरकार को मान्यता देने के लिए तैयार है, लेकिन उसके लिए दो अहम शर्ते हैं, तालिबान को बुनियादी मानव अधिकारों का सम्मान करना होगा और दूसरे आतंकवादियों को शरण नहीं देनी होगी।
सीएनएन के पत्रकार द्वारा तालिबान को लेकर अमरीका की नीति के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकेन ने कहाः अफ़ग़ानिस्तान में बनने वाली नई सरकार अगर बुनियादी मानवाधिकारों का सम्मान करेगी और आतंकवादियों से दूरी बनाकर रखेगी, तो हम उसके साथ मिलकर काम कर सकते हैं और उसे मान्यता प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहाः लेकिन अगर तालिबान शासन महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों और मानवाधिकारों का का सम्मान नहीं करेगी और आतंकवादी गुटों को शरण देगी तो अमरीका और उसके सहयोगी, निश्चित रूप से उसे मान्यता प्रदान नहीं करेंगे।
ब्लिंकेन के इस बयान से पहले तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को लेकर अमरीका को चेतावनी दी थी।