इमरान सरकार गिराने के आरोपों से अमेरिका का इंकार
टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए बाहरी मुल्क की तरफ से साजिश रची जा रही है. इस साजिश में उन्होंने अमेरिका के शामिल होने की बात कही है. ऐसे में अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आरोपों पर अमेरिका की ओर से आयी प्रतिक्रिया में कहा गया है कि इमरान खान के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. हम पाकिस्तान के घटनाक्रम का बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. हम पाकिस्तान की संवैधानिक प्रक्रिया और कानून के शासन का सम्मान और समर्थन करते हैं.’
इससे पहले भी अमेरिका ने इमरान के इस तरह के आरोपों का खंडन किया था. अमेरिका ने इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में अमेरिका की संलिप्तता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसने पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कोई पत्र नहीं भेजा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर किसी भी अमेरिकी सरकारी एजेंसी या अधिकारी ने इस्लामाबाद को कोई पत्र नहीं भेजा है. कथित पत्र और पीटीआई सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में अमेरिका की संलिप्तता के बारे में पूछे गए सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा ‘इन आरोपों में कोई सचाई नहीं है.’