हर जगह पर तो अलक़ायदा पर हमला नहीं कर सकता अमेरिका: बाइडेन
टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि संभव है कि आतंकवादी संगठन अलक़ायदा दोबारा अफ़ग़ानिस्तान लौट जाये और अब वाशिंग्टन हर उस जगह पर हमला नहीं कर सकता जहां अलक़ायदा मौजूद हो।
ईरान की न्यूज़ एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाया है उस पर पूरी दुनिया में निंदा और टीका- टिप्पणी की जा रही है परंतु बाइडेन ने एक बार फिर अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि अमेरिका हर उस देश पर सैनिक हमला नहीं कर सकता जहां आतंकवादी संगठन अलकायदा मौजूद हो।
रिपोर्ट के अनुसार 11 सितंबर की घटना में मारे गये लोगों की याद में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संभव है कि अलकायदा दोबारा अफगानिस्तान लौट जाये? जी! परंतु आप जानते हैं कि बात क्या है अलकायदा के तत्व पहले ही कई स्थानों पर वापस जा चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि तो क्या किया जाना चाहिये? क्या जहां भी अलकायदा हो वहां हम हमला करें और हमारे सैनिक वहां बाकी रहें? भूल जाइये! उन्होंने कहा कि मैं जो यह सोच रहा था कि अफगानिस्तान को एकजुट किया जा सकता है वह ग़लत था किन्तु अमेरिकी सैनिकों का मूल लक्ष्य ओसामा बिन को मारना था और इस लक्ष्य को उन्होंने दो मई वर्ष 2011 को ही प्राप्त कर लिया था।
जानकार हल्कों का मानना है कि जिस तरह अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान छोड़कर गये हैं उस की अमेरिका सहित पूरी दुनिया में निंदा हो रही है और इस 20 वर्षीय युद्ध में अमेरिका को जो क्षति उठानी पड़ी है उसके दृष्टिगत जो बाइडेन कह रहे हैं कि जहां भी अलकायदा के तत्व होंगे वाशिंग्टन हमला नहीं कर सकता।
बहरहाल अमेरिकी और नैटो सैनिकों की अफगानिस्तान में जो दुर्गति हुई है उसके दृष्टिगत जो बाइडेन अब यह कह रहे हैं कि जहां भी अलकायदा के तत्व होंगे वाशिंग्टन हमला नहीं कर सकता।