हर राज्य में जा सकेंगी एंबुलेंस, खुलेंगी प्राइवेट क्लिनिक, सरकार ने दी अनुमति
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य के सचिवों को अनुमति दी है कि प्राइवेट क्लीनिक खोलने की अनुमति दें। इसके अलावा एंबुलेंस और हेल्थ कर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की भी इजाजत होगी। केंद्रीय गृह सचिव ने इसके लिए राज्यों से रास्ता निकालने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही पर कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर आपत्ति जताई है और कहा है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 मई) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की जा सकती है। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी।
भारतीय रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है। शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी।