आंबेडकरवादी लोग सम्मान से समझौता नहीं करते है : लक्ष्य
सीतापुर
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने लक्ष्य यूथ कमांडर रंजीत चौधरी के नेतृत्व में “लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय” अभियान के तहत लक्ष्य संगठन के 21वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन तथा कैडर कैंप का आयोजन सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के गांव सोहरवा में किया l
लक्ष्य यूथ कमांडरों ने चिलचिलाती गर्मी की परवाह किए बिना एक बाईक रैली भी निकाली, जो कई किलोमीटर होते हुए कई गांवों से गुजरी l इसके बाद लक्ष्य कमांडरों ने गांववासियों के साथ गांव में ही एक जागरूक रैली निकाली जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और अपने महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए, लोगों का जोश देखते ही बन रहा था, मानो वे शोषण को ललकार रहे हो और अपने अधिकारों को छीनने के लिए तत्पर हों l
लक्ष्य कमांडरों द्वारा समाज में निरंतर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर समाज में साफ दिखाई देने लगा है l इसके बाद लक्ष्य की महिला कमांडरों ने लक्ष्य संगठन के 21वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया तथा एक कैडर कैंप किया l
आंबेडकरवादी लोग सम्मान से समझौता नहीं करते है अर्थात् बाबा साहब के मानने वाले लोग अपने साथ साथ समाज के हितों को भी सर्वोपरि रखतें है। वे समाज से गद्दारी नहीं करते है, स्वार्थ उनसे कोसो दूर रहता है, उनके अंदर स्थिरता रहती है अर्थात् वे टिकाऊ होते है बिकाऊ नहीं, वे स्वार्थ में दलबदल नही करते है, वे विचारधारा के साथ चलते है ना कि व्यक्ति विशेष के साथ, वे दिखावे से परे रहते है और सादगी के साथ अपना सामाजिक कार्य करते रहते है, उनकी दूरदर्षिता मजबूत होती है, शोषण को निडरता के साथ ललकारते दिखाई देते है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l
उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि आप लोगों को अपने अधिकारों के लिए स्वयं ही खड़ा होना होगा। इस भूल में मत रहना कि कोई आपके लिए खड़ा होगा बल्कि आपको समाज के लिए खड़ा होना सीखना होगा अर्थात् संघर्ष करना सीखना होगा ।
लक्ष्य के इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या,राजकुमारी कौशल,रश्मि गौतम,देवकी बौद्ध, सुमन बौद्ध व लक्ष्य कमांडर रंजीत चौधरी, शैलेंद्र आर्या, विनय प्रेम,अंकित चौधरी, कालीचरण भारतीय, छोटू गौतम, मोहित गौतम, कुलदीप बौद्ध, अमित गौतम, अरविंद चौधरी, राहुल कुमार बौद्ध,टिन्कू,दीपक सिद्धार्थ,लवकुश चौधरी, धर्मराज, शैलेन्द्र राजवंशी ने हिस्सा लिया।