सुशांत की ज़िन्दगी पर वेब सीरीज़ बनाने से अमेज़ॉन प्राइम ने किया इंकार
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी ने बीते दिन आपको अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो एक वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। पाकिस्तानी कलाकार हसन खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी फैंस को दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो इस प्रोजेक्ट को साइन करके काफी खुश हैं।
हालांकि हम आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो ऐसी किसी वेब सीरीज को बनाने की प्लानिंग नहीं कर रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर कोई वेब सीरीज नहीं बना रहा है और न ही वो ऐसे किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ है।
अमेजन प्राइम वीडियो के अनुसार, ‘हम सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बनने वाले किसी प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़े हुए हैं और न ही हमने हसन खान या किसी कलाकार को ऐसे किसी प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है।’
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है, जिस कारण हर कोई एक्टर की जिंदगी को पर्दे पर देखना चाहता है। दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए निर्माता और निर्देशक लगातार सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर आधारित फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी बड़े बैनर या ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लगाई है।