ग्राहकों तक पहुँच बढ़ाने के लिए अमेजन इंडिया ने लांच किये 5 सोर्ट सेंटर
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने मंगलवार को कहा कि वह देश में सोर्ट सेंटर खोल रही है और मौजूदा ऐसी आठ सुविधाओं का विस्तार कर रही है, जिससे त्योहारी सीजन से पहले उसकी क्षमता मजबूत हो. बयान में कहा गया है कि नए पांच सोर्ट सेंटर्स को विशाखापट्टनम, फारुखनगर, बेंगलुरू, मुंबई और अहमदाबाद में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद लिखा है कि इन नई बिल्डिंगों के अलावा अमेजन इंडिया मौजूदा आठ सोर्ट सेंटर्स का भी विस्तार करेगी जिससे 19 राज्यों में उसका कुल सोर्टेशन एरिया बढ़कर 2.2 मिलियन से ज्यादा हो जाएगा.
स्पीड और कनेक्टिविटी को बढ़ाना उद्देश्य
कंपनी ने बयान में कहा है कि इस विस्तार के साथ अमेजन इंडिया भारत में त्योहारी सीजन से पहले अपने ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए अपनी डिलीवरी स्पीड और कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी.
क्या करता है सॉर्ट सेंटर
अमेजन के सोर्ट सेंटर ग्राहकों के पैकेज को डिलीवरी स्टेशन को भेजने से पहले अलग किया जाता है. सोर्टेशन लोकेशन और ग्राहकों के परिवहन के माध्यम के जरिए पर निर्भर करता है. अमेजन के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का एक मुख्य भाग ये सोर्ट सेंटर्स टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन सेंटर का लाभ लेकर देश में ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए पैकेजों के परिवहन की रफ्तार को बढ़ाता है.