आल इंडिया एसएससीजेई टॉप रैंकर 25वीं ऋचा सिंह सहित सैकङों प्रतिभाएं हुई सम्मानित

प्रयागराज:

माता पिता एवं शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों को सभ्य नागरिक बनाने का प्रयास करें और उन्हें अनुशासन, प्रेम एवं वात्सल्य का ज्ञान दें। ये बातें श्री ए के सिंह ज्वाइंट कमिश्नर एस आई बी ने राजर्षी टंडन सेवा केंद्र प्रयागराज में आयोजित ” प्रतिभा प्रणाम समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि ने कही।

एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन राष्ट्रीय और राजकीय स्तर की जेई और साइंटिस्ट असिस्टेंट पद पर चयनित सैकङों छात्रों और उनके पैरेंट्स के सम्मान समारोह में कई बार भावुक पल दिखे, खुशी से पैरेंट्स के आंखे नम हो गई। छात्रों के साथ पैरेंट्स ने अपने संघर्ष को भी साझा किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर राजकीय पॉलीटेक्निक बहराइच के सिविल इंजीनियरिंग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष श्री राम मिलन मिश्रा ने किशोरों के व्यवहार को समझने के लिए किशोर मनोविज्ञान का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। अभिभावकों एवं शिक्षकों को उनकी आवश्यकता , वृद्धि और विकास के विभिन्न पहलुओं तथा उनके द्वारा अनुभव की जाने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं का ज्ञान होना भी आवश्यक है। तभी वे उनके विकास और समायोजन में पूरी पूरी सहायता कर सकने में सक्षम हो सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षक अरविंद कुमार ने सफल छात्रों को पद की गरिमा के साथ ईमानदारी से कार्य करते हुए पैरेंट्स और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट पद, एसएससी जेई, पीजीसीआईल जेई , एनएचपीसी जेई, सीआरपीएफ, टीएचडीसी जेई और जेएसएससी जेई में चयनित अंकित यादव, सतीश मिश्रा, पूजा चौधरी, अभिषेक यादव,दयानंद, रत्न दीपक, अनिकेत अग्रहरि, सुजीत प्रसाद, अभिषेक गुप्ता, अंजली मौर्य,संदीप , अर्चना, अवनीश वर्मा, हरिओम, जितेंद्र,गौरव, दिनेश कुमार, दीपक, शिवा उपाध्याय विशाल, सौरभ यादव, किशन कुमार,प्रीति रानी, आशीष, संतलाल,रोहित मौर्य, दिनेश कुमार, रितिका यादव, अभिषेक गुप्ता, सत्य प्रकाश, सूर्य कांत वर्मा, दीपक यादव, शशि प्रकाश यादव, राम विद्या प्रजापति,अमन राज, रविकांत, अभय राज सिंह, अलका, अमरेंद्र मिश्र, ऋषभ कुमार, अनामिका तिवारी, यदुवेन्द्र सिंह, रामजीत भारती, दिव्यांशु, निखिल पाठक, आशीष, रोहन कुमार, विकाश वर्मा, संजय कुमार, वंदना, सचिन मोहन, आशीष कुमार, अमन चौरसिया, शालू पांडे, आनंद मोदनवाल, अनुराग वर्मा, गौरव पांडे, आकाश कुमार, हरेंद्र सिंह, राम विद्या प्रजापति, अंजली मौर्य और संदीप मौर्य समेत सैकङों प्रतिभाओं और उनके पैरेंट्स को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अंबुज , निशा , रिया , अर्चना, जागृति, अंतिम, अभिषेक , सूर्य भान, विकाश वर्मा , इरम फातिमा, प्रियंका सिंह ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मनमोह लिया । कार्यक्रम में रवि शंकर वर्मा , नवीन वर्मा,प्रवीण वर्मा ,सुमित सेंगर, अम्बरीष श्रीवास्तव, निर्भय सिंह, अनुराग सिंह, बलवीर , जीतू शाक्य, शशि भूषण सिंह, अभय सिंह, अतुल प्रजापति, लक्ष्मी , अश्वनी , विजय यादव, देवेश गुप्ता, हेमंत यादव , अविनाश त्रिपाठी, राधे श्याम वर्मा और सुरेन्द्र वर्मा सहित सैकङों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद अरहम सिद्दीक ने किया।