तालीम की हुसूलयाबी के साथ कल्चरल और स्पोर्ट्स प्रोगामों में शिरकत करना भी जरूरी: बज्मी यूनुस
इरम कान्वेंट कालेज, गुडम्बा में चार रोजा खेलकूद प्रोग्राम, 31 कालेजों ने हिस्सा लिया
लखनऊः
तालीम के हुसूल के साथ खेलकूद और दूसरी लिटरेरी सरगर्मियों में हिस्सा लेना हर तालिब इल्म के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इस तरह एक्टिविटीज में शिरकत से दिमाग को सुकून मिलता है और वह अपने खास मकसद तालीम की हुसूलयाबी में ज्यादा यकसूई से काम करना है। इरम एजूकेशनल सोसायटी के तहेत इरम कान्वेंट कालेज, गुडम्बा में आज इरम एजूकेशनल सोसायटी के मैनेजर ख्वाजा बज्मी यूनुस ने चार रोजा खेल कूद के प्रोग्रामो की एख्तेतामी तकरीब में शिरकत करने वाले तलबा व तालिबात से कहे । उन्होने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम तलबा के लिये बहुत जरूरी और अहेम है। उन्होंने कहा कि इरम एजूकेशनल सोसायटी को यह फख्र हासिल है कि वह हर साल इस तरह के प्रोग्राम मुनअकिद कराना हे जिसमें कइ्र दर्जन स्कूल ओैर कालेज के तलबा व तालिबात शिरकते हैं जिसके हर एक को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है।
इरम कान्वेंट कालेज कुर्सी रोड की प्रिंसिपल, मिसेज साईमा खानके मुताबिक चार रोजा प्रोग्राम में 31 स्कूल और कालेजो के तकरीबन 400 तलबा व तालिबात ने शिरकत की ओर मुख्तलिफ प्रोंगामो में हिस्सा लेकर चार रोजा खेलकूद और लिट्रेरी प्रोग्राम को कामयाब बनाया।उन्होंने कहा कि हम शिरकत करने वाले तमाम कालेज और स्कूलों के जिम्मेदारान का शुक्रिया अदा करते है कि उन्होंने अपने तलबा को प्रोग्राम में ंशिरकत के लिये भेजा है।
इरम कान्वेंट कालेज के एडमिनिस्ट्रेर चार रोजा प्राग्रामों के इन्चार्ज आर के बाजपेयी के मुताबिक चार रोजा मुकाबलो में माउंट कार्मल, कालेज के तलबा व तालिबात ने पहली पोजीशन हासिल की। जब कि इरम कान्वेंट कालेज गुडम्बा के तलबा ने दूसरी पोजीशन और एस आर गोनिका कालेज के तलबा ने तीसरी पोजीशन हासिल की। उन्होंने बताया कि चार रोजा प्रोग्रामों के दौरान तमाम स्कूलों और कालेजों के तलबा ने दोस्ताना माहौल में शिरकत की।
एख्तेतामी तकरीब में प्रो0 अब्दुल हलीम, प्रिंसिपल इरम यूनानी मेडिकल कालेज मिसेज साइमा खान, प्रिंसिपल इरम कन्वेंट कालेज के अलावा वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आरिफ नगरामी मौजूद रहे।