भाजपा-रालोद में गठजोड़ तय, 12 फरवरी को जयंत करेंगे एलान
बीते एक सप्ताह से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच हो रही मनौवल का नतीजा शुक्रवार को सामने आ गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही अब रालोद और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन होने की लग गई है. रालोद नेताओं के अनुसार, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान होने के बाद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. और यह भी कह दिया है कि अब किस मुंह से गठबंधन से इनकार कर दूं. जयंत के इस कथन के बाद यह कहा जा रहा है कि छपरौली में 12 फरवरी को रालोद के एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा बनने का ऐलान किया जाएगा.
रालोद नेताओं के मुताबिक, 12 फरवरी को स्वर्गीय अजित सिंह का जन्मदिन है. उसी दिन चौधरी चरण के लिए खास रही बागपत जिले के छपरौली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दिन अजित सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर एक धन्यवाद रैली भी होगी.
इस रैली में ही जयंत चौधरी की ओर से एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान भी करेंगे. छपरौली को लेकर पार्टी के नेता कहते हैं कि चौधरी परिवार के लिए छपरौली विधानसभा बेहद खास है. यह विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से चौधरी चरण सिंह लगातार 40 साल तक विधायक रहे.
इसी सीट से चुनाव जीतने के बाद चरण सिंह यूपी के सीएम बने. फिर बाद में वह बागपत लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने थे. इसलिए छपरौली की धरती से भी चौथी पर रालोद और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन करने का ऐलान करने का फैसला लिया गया है. छपरौली के कार्यक्रम में भाजपा के भी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.