महाराष्ट्र में टूटे सभी रिकॉर्ड, मिले 63000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज
मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 63,294 नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत से एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं इस दौरान राज्य में 309 लोगों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई. एक दिन पहले शनिवार को राज्य में 55,411 मामले आए थे जबकि 309 लोगों की जान गई थी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 34,07,245 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 57,987 हो गई.
पुणे में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां 12,590 मरीज सामने आए हैं जो कि एक दिन में सबे ज्यादा हैं, वहीं शरह में 16 लोगों की मौत भी हुई है. अगर मुंबई की बात करें तो रविवार को यहां 9,989 नए मामले आए जबकि 58 लोगों की जान चली गई. वहीं नागपुर में 6,791 नए मरीज मिले जबकि 34 लोगों की मौत हो गई. ठाणे में 2,870 और मरीज मिले हैं जबकि 2 की मौत हो गई. वहीं नासिक में 3,332 नए मामले दर्ज किए गए 20 लोगों की मौत हुई.
अगर पूरे देश की बात करें भारत में रविवार को 1.5 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,33,58,805 पहुंच गई. वहीं, बीते 24 घंटे में 839 मरीजों की घातक वायरस के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 169275 लोग जान गंवा चुके हैं.