हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे दिन चारों मैच एकतरफा
स्पोर्ट्स डेस्क
ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने जीत से आगाज कर दिया है। अपने पहले मैच में बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से हराया। बेल्जियम ने तीन फिल्ड गोल और दो पेनल्टी से गोल किए।
टीम के लिए हेंड्रिकक्स अलेक्जेंडर ने 30वें मिनट, Cosyns Tanguy ने 42वें मिनट, वैन ऑबेल फ्लोरेंट ने 49वें मिनट,डॉकिएर सेबस्टियन ने 51वें मिनट और डी स्लोवर आर्थर ने 57वें मिनट पर गोल किया। पहले हॉफ तक एक भी गोल नहीं हुआ था।
पहले दो क्वार्टर के दौरान ज्यादातर समय तक बाल बेल्जियम के कंट्रोल में ही रही। बेल्जियम के खिलाड़ी कई बार साउथ कोरिया के डी तक पहुंचे लेकिन सामने वाली टीम का डिफेंस बहुत मजबूत रहा और गोल का मौका नहीं मिला। लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम में दनादन गोल दागे।
वहीं आज के दूसरे दिन दो मैच खत्म हो चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने चिली को 4-1 से मात दी वहीं दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 3 नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से मात दे दी। नीदरलैंड ने मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और मलेशिया को मौका भी नहीं दिया। शनिवार को आखरी मुकाबले में जर्मनी ने जापान को 3-0 से एकतरफा मात दी.