गुणवत्ता पूर्ण भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण व सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: संजीवनी ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन कीर्तनपुर के क्वारन्टाइन सेन्टर में क्वारन्टाइन किये गये 194 कामगारो की उचित देखभाल के साथ ही सभी को दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं अलग-अलग उपलब्ध करायी गयी है। सेन्टर पर तैनात किये गये एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की देखरेख में स्वास्थ्य टीम व सफाई कर्मी सभी की समय-समय पर जांच व सेन्टर को प्रतिदिन सेनेटराइज करने का काम कर रही है। सेन्टर पर 26 अप्रैल से क्वारन्टाइन किये गये सभी कामगारों को शासन द्वारा निर्धारित मानक व मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन व दवा आदि मुहैया करायी जा रही है।

महाराष्ट्र व हरियाणा आदि प्रदेशो से लौट रहे कामगारों को क्वारन्टाइन कर उन्हें सभी सुविधा व भोजन मुहैया कराने का प्रयास लगातार जिला प्रशासन द्वारा जारी हैै। विगत 26 अप्रैल को भी विभिन्न बसों से बहराइच पहुचे हरियाणा के 184 व मुम्बई के 10 कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को संजीवनी ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन कीर्तनपुर मे बनाये गये क्वारन्टाइन सेन्टर मे क्वारन्टाइन किया गया। इस सेन्टर पर क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वास्थ्य टीम के साथ ही सफाई कर्मियों व अन्य लोगो की तैनाती कर प्रशासन द्वारा सभी कामगारों की उचित देखभाल व स्वास्थ्य परीक्षण लगातार किया जा रहा है।

केन्द्र प्रभारी बनाये गये महसी के नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए सभी कामगारों की देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण, साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीएचसी महसी के चिकित्सक अभिषेक अग्निहोत्री व उनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन सभी कामगारों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही केन्द्र पर तैनात सभी अधिकारियों व कार्मिको के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी कामगारोें की सुविधाओं व कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत सभी को अलग-अलग मास्क, साबुन, मंजन, ब्रुश, तौलिया व रहन-सहन की अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी गई है।

केन्द्र पर अन्य गतिविधियों पर निगरानी व सुविधाओं हेतु केन्द्र पर ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील, ग्राम पंचायत अधिकारी राम कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल उमेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह, आनन्द सिंह, अवनीश त्रिपाठी, प्रदीप चैधरी, श्याम सुन्दर प्रसाद, जेई अमित कुमार निगम, सग्रह अमीन बृजेश कुमार वर्मा व हनुमान सिंह की तैनाती की गई है, जो सेन्टर पर सभी गतिविधियों व अन्य कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहे है। इसी के साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी स्वयं सभी प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए केन्द्र पर मौजूद सभी कामगारों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करा रहे है।


महसी के फूड इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि सभी कामगारों को शासन द्वारा निर्धारित मीनू व उच्च गुणवत्ता का नाश्ता, भोजन व अन्य खाद्य सामग्री ससमय उपलब्ध करायी जा रही है। मीनू के अनुसार कामगारों को सुबह व शाम के नाश्ते तथा दोपहर व रात के भोजन के साथ ही अन्य खाद्य सामान उन्हें जरूरत के अनुसार उच्च गुणवत्ता का प्रदान किया जा रहा हैै। लेखपाल उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र की साफ-सफाई के लिये जय प्रकाश, राजेश कुमार समेत 7 सफाई कर्मियो की ड्यूटी केन्द्र पर लगायी गई है जो सुबह-शाम कामगारों के कक्ष, किचन, लेट्रीन, बाथरूम सहित सम्पूर्ण केन्द्र की सफाई कर रहे है साथ ही सुबह-शाम पूरे केन्द्र को सेनेटराइज्ड भी कर रहे है।