अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की जांच हो : माले
लखनऊ
भाकपा (माले) ने अलीगढ़ में मंगलवार देर रात अल्पसंख्यक समुदाय के युवक औरंगजेब की मॉब लिंचिंग में हुई मौत की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी के शासन में हुई यह घटना परेशान करने वाली है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव बाद प्रदेश में अल्पसंख्यकों और दलितों पर हमले बढ़ रहे हैं।गांधी पार्क क्षेत्र के मामू भांजा मुहल्ले की उक्त घटना में मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम होने की वजह से मॉब लिंचिंग हुई। इस घटना के बाद अलीगढ़ की मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन को मुस्तैद और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना होगा। इससे पहले, अलीगढ़ में ही एक अन्य घटना में अकबराबाद थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय दलित नौजवान की हत्या कर दी गई। खबर के अनुसार, दलित युवक के परिजन न्याय के लिए दस दिन से घंटाघर चौराहे के पास अंबेडकर पार्क में धरना दे रहे हैं।
माले नेता ने कहा कि योगी सरकार में दबंगों को मिल रहे संरक्षण के कारण कमजोर वर्ग के लोगों की हत्या व अन्याय की घटनाएं हो रही हैं। यह योगी सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर मृतकों को न्याय दिलाया जाए। परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।