25 फरवरी को ही रिलीज होगी आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
विकास/विक्रांत
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ याचिका खारिज होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “फिल्म बिना किसी रुकावट के 25 फरवरी को रिलीज होगी.”
जानकारी के अनुसार फिल्म के ट्रेलर में ‘चाइना’ शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. इस ट्रेलर के एक सीन में गंगूबाई यानी आलिया का एक सीन है जिसमें वो डेंटिस्ट के पास जाती हैं और अपना दांत दिखाती हैं लेकिन डायलॉग में ये कहती हैं कि ‘आप पूरा चाइना मुंह में घुसाओगे क्या?’
इस मामले को लेकर वकील अशोक सरगी ने कहा था कि, ‘उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों की चिंता है क्योंकि केवल शारीरिक बनावट की वजह से नॉर्थ ईस्ट के लोग चीन से जुड़े हुए हैं. मैं कुछ बड़े की मांग नहीं कर रहा हूं और न ही इसके लिए कोई प्रचार ही कर रहा हूं. लेकिन आप हमारे पूर्वोत्तर के लोगों जो कि हमारे ही अपने हैं, उनकी भावनाओं को क्यों आहत करना चाहते हैं. हम फिल्म की रिलीज के खिलाफ नहीं हैं.’
भंसाली प्रोडक्शन के वकील रवि कदम ने कहा था कि, ‘याचिका को अज्ञानता के आधार पर पूरी तरह से खारिज कर दिया जाना चाहिए. इस क्षेत्र में ट्रैडिशनल चाइनीज डॉक्टर हैं. और इसका पूर्वोत्तर के लोगों से कोई भी लेना-देना नहीं है. अगर मैं एक चाइनीज डॉक्टर को डेंटल इश्यू से निपटने के लिए दिखा रहा हूं, तो इसमें समस्या कहां है?’