अली अब्बास ज़फर ने टाइगर-3 का निर्देशन करने से किया इंकार
टाइगर सीरीज़ की दूसरी फिल्म टाइगर ज़िंदा है का निर्देशन करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने ‘टाइगर 3’ का निर्देशन करने से मना कर दिया है, वैसे अली अब्बास ज़फर ने इसके लिए अपने पहले किये कमिटमेंट्स को वजह बताई है लेकिन लोगों को ये बात हज़म नहीं हो रही है क्योंकि वो और सलमान काफी करीब हैं. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि दोनों के बीच शायद कोई misunderstanding हो गयी है.
वैसे अली अब्बास ज़फर की माने तो निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म की डेट्स ‘टाइगर 3’ से टकरा रही थीं. उन्होंने टाइगर-4 में सलमान खान के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने जोर देकर कहा, “इंशाअल्लाह, सलमान सर और मैं एक बड़े बजट की मनोरंजक फिल्म करने के लिए एक साथ आएंगे. मैं उनके साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म करना चाहता हूं. यह ऐसी चीज है जिस पर मैं काम कर रहा हूं और मैं जल्द ही उनके साथ स्क्रिप्ट शेयर करूंगा.
बता दें कि 40 वर्षीय निर्देशक अली अब्बास जफर ने टाइगर ज़िंदा है को निर्देशित किया, जो टाइगर फ्रैंचाइज़ी की दूसरी किस्त है, जिसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया गया था. पहले पार्ट ‘एक था टाइगर’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था. टाइगर 3 मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली है.